Mon, Jun 23, 2025
Whatsapp

Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए जारी की एडवाइजरी, जल्द कीव छोड़ने को कहा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 01st 2022 12:58 PM
Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए जारी की एडवाइजरी, जल्द कीव छोड़ने को कहा

Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए जारी की एडवाइजरी, जल्द कीव छोड़ने को कहा

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में रूस लगातार आक्रमक हो रहा है। कल रात से ही यूक्रेन की राजधानी कीव पर मिसाइल दागे जा रहे हैं। यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थिति बिगड़ती जा रही है। इस बीच वहां फंसे भारतीयों को सख्त एडवाइजरी जारी हुई है। इसमें कहा गया है कि सभी भारतीय नागरिक और छात्र कीव को आज ही छोड़ दें। कहा गया है कि कीव छोड़ने के लिए जो साधन उनको मिले उसे तुरंत पकड़कर वे वहां से निकल लें। भारतीय छात्रों से कहा गया है कि जिसे जो साधन मिले, वो लेकर कीव खाली कर दे। बता दें कि कीव में रूसी सैनिक सोमवार रात से ही लगातार बम और मिसाइल से हमला कर रहे हैं। कीव पर कब्जे के लिए रूस काफी आक्रमक हो गया है। लगातार होते हमलों से खतरा बढ़ गया है। यही वजह है कि भारतीय दूतावास ने आनन-फानन में एडवाइजरी जारी की है। FMvpThyaIAA-8pM कुछ भारतीयों पर यूक्रेनी पुलिस द्वारा मारपीट की घटना सामने आने के बाद रूस ने भी एक एडवाइजरी भारतीय स्टूडेंट्स के लिए जारी की थी। इसमें कहा गया था कि जो भारतीय यूक्रेन में फंसे हैं, वो रूसी सैनिक से संपर्क करें। रूसी सैनिक उन्हें हर संभव मदद पहुंचाएगी और सुरक्षित यूक्रेन से बाहर निकलने में मदद करेगी। रूस की ओर से जारी एडवाइजरी में और भी बातें बताई गईं थी। Russia-Ukraine war: Indian embassy advises its citizens to leave Kiev urgently बता दें कि यूक्रेन में करीब 20 हजार भारतीय लोग मौजूद थे, जिनमें से ज्यादातर वहां मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे। इनमें से चार हजार से ज्यादा लोग वापस भारत आ चुके हैं, बाकियों को निकाला जा रहा है। मोदी सरकार ने इसके लिए ऑपरेशन गंगा की शुरुआत की है। बता दें कि ऑपरेशन गंगा की आठवीं फ्लाइट बुडापेस्ट (हंगरी) से दिल्ली के लिए मंगलवार को ही रवाना हुई है। इससे पहले आज यूक्रेन से एक फ्लाइट 182 भारतीय छात्र को लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची है। क्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा शुरू किया है। इस अभियान के तहत यूक्रेन के पड़ोसी मुल्कों से भारतीय छात्रों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है। अब तक ऑपरेशन गंगा के तहत 15 सौ से अधिक लोगों को भारत पहुंचाया जा सका है। India will seek help of Indian Air Force in Operation Ganga to boost evacuation efforts अभी तक सिर्फ एयर इंडिया ही इस ऑपरेशन गंगा के लिए काम कर रही थी, लेकिन आज एक हाईलेवल मीटिंग में पीएम मोदी ने वायुसेना को ऑपरेशन गंगा में शामिल होने का निर्देश दिया है। वायु सेना के सी-17 ग्लोबट्रांसपोर्ट कार्गो विमानों को ऑपरेशन गंगा में शामिल किया जाएगा। आज से वायुसेना के सी-17 ग्लोब ट्रांसपोर्ट विमान भारतीय छात्रों की वापसी के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों के लिए उड़ान भरेंगे।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK