Advertisment

आज चन्नी सरकार की पंजाब से होगी विदाई, 'कुर्सी जाने के बाद अब खोलेंगे टैंट हाउस'

author-image
Vinod Kumar
New Update
आज चन्नी  सरकार की पंजाब से होगी विदाई, 'कुर्सी जाने के बाद अब खोलेंगे टैंट हाउस'
Advertisment
punjab election result 2022: पंजाब में आप को जबरदस्त जीत मिली है। करारी शिकस्त के बाद चन्नी सरकार आज इस्तीफा देगी। सीएम चरणजीत चन्नी ने कैबिनेट की मीटिंग बुला ली है। इसके बाद सीएम चन्नी और उनका मंत्रिमंडल राज्यपाल को अपना इस्तीफा देंगा। पहले यह मीटिंग सचिवालय में बुलाई गई थी। हालांकि चुनावी हार के बाद अब ये मीटिंग वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। कांग्रेस ने इस बार चन्नी पर दांव खेला था। कांग्रेस की नजर पंजाब के दलित वोट बैंक पर थी, लेकिन कांग्रेस का ये दांव उल्टा पड़ गया। चन्नी दोनों सीटों से चुनाव हार गए। इसके अलावा 8 मंत्री चुनावी हार गए। चुनाव में 92 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी सरकार बना रही है। सांसद भगवंत मान अब पंजाब के नए मुख्यमंत्री होंगे।
Advertisment
publive-image कांग्रेस को महंगा पड़ा कैप्टन को हटाना कांग्रेस ने अचानक कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाकर चन्नी को सीएम बना दिया था। कांग्रेस का ये दांव उल्टा पड़ गया। इसके बाद चन्नी ने कई ताबड़तोड़ घोषणाएं कर जनता को लुभाने की कोशिश की है। 111 दिन के समय में 100 फैसले ले लिए। चन्नी के फैसलों पर सवाल भी उठे कि सिर्फ ऐलान हो रहे हैं, काम नहीं। हालांकि चन्नी सामने आए और कहा कि सबके नोटिफिकेशन जारी हो गए हैं। विज्ञापनों में जरूर चन्नी नजर आते रहे लेकिन लोगों तक उनकी छवि नहीं पहुंच सकी। publive-image
Advertisment
कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने पर खुद घिरे सीएम चरणजीत चन्नी का सबसे बड़ा फैसला 36 हजार कर्मचारियों को पक्का करने का था। चन्नी ने इसके होर्डिंग तक पंजाब में लगवा दिए। हालांकि जब विवाद हुआ तो चन्नी ने गवर्नर पर आरोप लगा दिया कि राजनीतिक कारणों से फाइल रोकी गई। publive-image इसके जवाब में गवर्नर ने कहा कि ऑब्जेक्शन क्लियर नहीं किए गए। कर्मचारियों के साथ आम लोग भी समझ गए कि चन्नी कोई फैसला नहीं बल्कि उनके साथ राजनीति कर रहे हैं। ऐसे कई फैसलों को लेकर चन्नी की जितनी मशहूरी हुई, जमीनी स्तर पर काम नजर नहीं आया। सगंठन सरकार में तकरार इसके साथ ही सिद्धू और चन्नी में भी तकरार दिखी। सिद्धू खुले मंच से ही चन्नी पर हमले बोलते रहे। अपना मॉडल पंजाब में लागू करने की बात करते रहे। कांग्रेस के अंदर गुटबाजी सामने आती रही। कांग्रेस की अंदरूनी कलह पार्टी को ले डूबी।-
charanjit-singh-channi punjab-election punjab-election-result-2022 election-result-2022
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment