Mon, Jun 16, 2025
Whatsapp

कंधार हाईजैक में शामिल आतंकी को बाईक सवारों ने कराची में मारी गोली, 20 साल पहले भारतीय विमान को किया था हाईजेक

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- March 08th 2022 01:09 PM -- Updated: March 08th 2022 01:10 PM
कंधार हाईजैक में शामिल आतंकी को बाईक सवारों ने कराची में मारी गोली, 20 साल पहले भारतीय विमान को किया था हाईजेक

कंधार हाईजैक में शामिल आतंकी को बाईक सवारों ने कराची में मारी गोली, 20 साल पहले भारतीय विमान को किया था हाईजेक

करीब 20 साल पहले भारतीय विमान IC-814 को हाइजैक करने वाले आतंकियों में से एक आतंकी जहूर मिस्त्री उर्फ जाहिद अखुंद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आतंकी जहूर मिस्त्री की हत्या पाकिस्तान के कराची में गोली मारकर की गई। दरअसल रिपोर्ट में दावा किया है कि एक मार्च को दो बाइक सवार हमलावरों ने मिस्त्री के घर में घुसकर उसे गोली मार दी। ये पूरी घटना एक सीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मुंह पर लगे मास्क के कारण हत्यारों की पहचान नहीं हो पाई। बता दें कि इस हाईजैक को अंजाम देने वाले अब पांच में से सिर्फ दो आतंकी ही जिंदा बचे हैं। ये दोनों फिलहाल पाकिस्तान में है और वैश्विक आतंकी संगठन के सरगना हैं। air india flight ic 814 kandhar hijacker zahoor mistry is shot in pakistan karachi वहीं, इस हत्या ने पूरे जैश के आतंकियों में हड़कंप मचा कर रख दिया है। खुफिया एजेंसी ISIS भी इस हत्याकांड से हैरान है। पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो इस मामले की कोई कवरेज नहीं हुई है। पाकिस्तान के जियो टीवी ने इस हत्या की रिपोर्टिंग तो की, लेकिन आतंकी का नाम बदल दिया है। अपनी रिपोर्ट में जियो टीवी ने बस इतना कहा कि कराची में एक व्यापारी की हत्या कर दी गई है। रिपोर्ट में सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया गया और बताया गया कि हत्या की पूरी प्लानिंग की गई थी। आतंकी जहूर मिस्त्री उर्फ जाहिद अखुंद की मौत के साथ ही लंबे समय तक इंसाफ की राह देख रहे रूपिन कात्याल के परिवार को आखिरकार इंसाफ मिल गया। दरअसल 25 साल पहले 25 दिसंबर 1999 को हनीमून मनाकर काठमांडू से वापस दिल्ली लौट रहे एक पैसेंजर रूपिन कात्याल की जहूर ने बर्बरता से हत्या कर दी थी। air india flight ic 814 kandhar hijacker zahoor mistry is shot in pakistan karachi यही नहीं आतंकी ने हत्या के बाद उसके शव को यूएई में जहाज से बाहर फेंक दिया गया था। रूबिन उस वक्त अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाकर काठमांडू से वापस दिल्ली लौट रहे थे, लेकिन इस दौरान हवाई जहाज हाइजैक हो गया और रूबिन की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद आतंकी हवाई जहाज को कंधार ले गए थे। air india flight ic 814 kandhar hijacker zahoor mistry is shot in pakistan karachi विमान के यात्रियों को एक हफ्ते तक बंधक बनाकर रखा गया और मसूद अजहर, मुश्ताक अहमद और अहमद ओमर सईद शेख जैसे आतंकियों की रिहाई के बदले में यात्रियों को छोड़ा गया। इस विमान अपहरण में एक यात्री की मौत हो गई और 170 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया था। इस घटना के बाद जहूर अंडरग्राउंड हो गया था। कुछ समय बाद पता चला कि वो कराची में नाम बदलकर कोई बिजनेस चला रहा है।


  • Tags

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK