Advertisment

गोल्डन हट के राम सिंह राणा से मिले अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल, सरकार पर साधा निशाना

author-image
Arvind Kumar
New Update
गोल्डन हट के राम सिंह राणा से मिले अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल, सरकार पर साधा निशाना
Advertisment
कुरुक्षेत्र। (अशोक यादव) शिरोमणि अकाली दल सुप्रीमो एवं पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल आज कुरुक्षेत्र के होटल गोल्डन हट पहुंचे जहां पर उन्होंने होटल के मालिक राम सिंह राणा से मुलाकात की। सुखबीर सिंह बादल ने जीटी रोड पर गोल्डन हट के सामने लगाए गए पत्थर के भारी-भरकम बैरिकेड का मुआयना भी किया। publive-image
Advertisment
publive-image उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को दबाने के लिए सरकार तानाशाही पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि किसानों की आवाज के लिए हमने भाजपा से समर्थन वापिस लिया है। सुखबीर बादल ने कहा कि किसानों की जायज मांगों का समर्थन किया है। शिरोमणि अकाली दल हमेशा गलत के खिलाफ रहा है। चाहे वह आपातकाल हो, सबसे पहले शिरोमणि अकाली दल ने इंदिरा गांधी के इमरजेंसी के खिलाफ आवाज उठाई थी। publive-imageयह भी पढ़ें- अंबाला में वैक्सीनेशन को लेकर नया आयाम स्थापित यह भी पढ़ें-
Advertisment
आप नेता मनोज राठी को 1 करोड़ की मानहानि का नोटिस publive-image उन्होंने कहा कि राम सिंह राणा जैसे व्यक्ति जो अपना घर बार दांव पर लगा किसानों की सेवा कर रहे हैं। उनका समर्थन करना हमारा फर्ज बनता है। सुखबीर बादल ने राम सिंह राणा को सिरोपा पहनाकर सम्मानित भी किया। -
shiromani-akali-dal sukhbir-singh-badal punjab-news-in-hindi ram-singh-rana-of-golden-hut sukhbir-singh-badal-on-bjp-govt
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment