Thu, Dec 12, 2024
Whatsapp

जम्मू कश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- April 19th 2022 12:18 PM -- Updated: April 19th 2022 12:20 PM
जम्मू कश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद

जम्मू कश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद

मंगलवार को कुपवाड़ा जिले के हाजम मोहल्ला में सेना और पुलिस ने एक तलाशी अभियान (Search Operation) शुरू किया था। इस अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इसे आंतकियों तक पहुंचाया जाना था। कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने अपने एक ट्वीट में बताया कि अभियान के दौरान दस पिस्तौल, 17 पिस्तौल मैगजीन, 54 पिस्तौल राउंड और पांच हथगोले जब्त (Grenades) किए गए। पुलिस के अनुसार उन्हें हाजम मोहल्ला में संदिग्ध गतिविधियां देखे जाने की सूचना मिली थी। सेना के साथ पहुंची पुलिस टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इसी बीच एक जगह पर तलाशी लेने पर सुरक्षाबलों को एक संदिग्ध बैग मिला। तलाशी लेने पर बैग से हथियारों समेत गोला बारूद बरामद हुआ। इससे पहले रविवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना के साथ हंदवाड़ा में आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया था और उसके पास से एक चीनी पिस्टल, दो पिस्टल मैगजीन, 9 एमएम की 13 जिंदा राउंड और एक मोबाइल फोन बरामद किया था। पकड़े गए शख्स की पहचान बशीर अहमद कुमार की तौर पर हुई है। पुलिस का कहना है कि बीते रविवार को कुपवाड़ा जिले के हदवाड़के सोनमुल्लाह चौराहे पर तैनात सुरक्षाबलों को देखकर बशीर ने भागने की कोशिश की, मगर वह पकड़ा गया।पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह पता चला है कि वह दहशतगर्तों के संपर्क में था, मगर यह पता नहीं चल पाया है कि वो किस आतंकवादी संगठन के संपर्क में था। फिलहाल पुलिस ने बशीर अहमद कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK