Corona Update: पिछले 24 घंटों में 1.61 लाख से अधिक मामले, 879 मौतें

By  Arvind Kumar April 13th 2021 12:08 PM

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में 1.61 लाख से अधिक नए COVID-19 मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में 1,61,736 नए COVID-19 मामलों के साथ, अब कुल मामलों की संख्या 1,36,89,453 हो गई है। पिछले 24 घंटों में देश में 879 मौतें हुई हैं। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या12,64,698 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,22,53,697 है।

COVID19 Update India Corona Update: पिछले 24 घंटों में 1.61 लाख से अधिक मामले, 879 मौतें

भारत में पिछले 24 घंटे में 40 लाख लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन लगाई गई। टीका उत्सव के तीसरे दिन तक 10.85 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

Corona Update: पिछले 24 घंटों में 1.61 लाख से अधिक मामले, 879 मौतें

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित, अब इस तारीख को होंगे एग्जाम

यह भी पढ़ें- प्रदेश में 18 मंडियों में गेहूं खरीद पर सरकार ने लगाई रोक, यह है वजह

COVID19 Update India Corona Update: पिछले 24 घंटों में 1.61 लाख से अधिक मामले, 879 मौतें

इस बीच भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने भी मंगलवार को ‘स्पूतनिक-वी’ वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। ऐसे में अब देश में कोरोना के तीन टीके उपलब्ध हैं, जिससे कोरोना वायरस पर तेजी से नियंत्रण पाया जा सकता है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू लगाया है। साथ ही स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं। महाराष्ट्र सरकार ने बोर्ड एग्जाम को स्थगित करने का ऐलान किया है।

Related Post