दुश्मन की धड़कन बढ़ी, वायुसेना में शामिल हुए 8 अपाचे हेलीकॉप्टर

By  Arvind Kumar September 3rd 2019 12:13 PM -- Updated: September 3rd 2019 12:14 PM

पठानकोट। अपाचे हेलीकॉप्टर के वायुसेना में शामिल होने के साथ ही दुश्मन देशों की धड़कन बढ़ गई है। दुनिया के सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमानों में से एक अपाचे हेलीकॉप्टर अब भारतीय वायुसेना का हिस्सा है। मंगलवार को पठानकोट एयरबेस पर वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ की मौजूदगी में अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर वायुसेना के बेड़े में शामिल हो गए। इसी के साथ अब अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर उड़ाने वाला भारत 16वां देश बन गया है।

apache 2 दुश्मन की धड़कन बढ़ी, वायुसेना में शामिल हुए 8 अपाचे हेलीकॉप्टर

बता दें कि अपाचे हेलीकॉप्टर को उड़ाने के लिए 2 पायलटों की जरूरत होती है। दो इंजन लगे होने के कारण इसकी रफ्तार बहुत ज्यादा है।

apache 3 दुश्मन की धड़कन बढ़ी, वायुसेना में शामिल हुए 8 अपाचे हेलीकॉप्टर

इसमें हेलिफायर और स्ट्रिंगर मिसाइलें लगी हुई हैं इसमें एक सेंसर भी लगा है, जिसकी वजह से ये हेलीकॉप्टर रात में भी ऑपरेशन को अंजाम दे सकता है। इसे राडार के जरिए पकड़ना भी काफी मुश्लिक है।

यह भी पढ़ेंनए लुक में नजर आए अभिनंदन, एयरफोर्स चीफ के साथ उड़ाया MiG-21 (PICS)

---PTC NEWS---

Related Post