Budget 2021 Live Updates: किसानों के लिए बजट में क्या कुछ खास, जानिए

By  Arvind Kumar February 1st 2021 12:34 PM

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का तीसरा आम बजट पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि MSP पर फसल खरीद का कार्य तेजी से जारी है, इसके परिणामस्वरूप किसानों को पर्याप्त भुगतान किए जाने के मामले में बढ़ोत्तरी हुई है। 2020-21 में किसानों को कुल 75,060 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।

Budget Announcement for Farmers Budget 2021 Live Updates: किसानों के लिए बजट में क्या कुछ खास, जानिए

MSP बढ़ाकर उत्पादन लागत का 1.5 गुना किया गया है। सरकार किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है। गेहूं के लिए किसानों को 75,060 और दालों के लिए 10,503 करोड़ का भुगतान। धान की भुगतान राशि 1,72,752 करोड़ होने का अनुमान। कृषि उत्पादों के निर्यात में 22 और उत्पादों को शामिल किया जाएगा।

Budget Announcement for Farmers Budget 2021 Live Updates: किसानों के लिए बजट में क्या कुछ खास, जानिए

उन्होंने कहा कि धान के लिए 2013-14 में 63,928 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। 2019-20 में यह राशि बढ़कर 1,41,930 करोड़ रुपये हो गई थी। 2020-21 में स्थिति और बेहतर हुई और इस अवधि में यह राशि बढ़कर 1,72,752 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। दालों के लिए 2013-14 में 236 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। 2019-20 में ये बढ़कर 8,285 करोड़ रुपये और 2020-21में 10,530 करोड़ रुपये हो गई।

Budget Announcement for Farmers Budget 2021 Live Updates: किसानों के लिए बजट में क्या कुछ खास, जानिए

कपास के किसानों को मिलने वाली राशि में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। 2013-14 के 90 करोड़ रुपये से बढ़कर (27 जनवरी 2021 को) 25,974 करोड़ रुपये हो गई। यह भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा ने 3 फरवरी को बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, किसान आंदोलन पर होगी चर्चा

यह भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे सुखबीर बादल, राकेश टिकैत को किया सम्मानित

Related Post