कृषि कानूनों पर गठित सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट

By  Arvind Kumar March 30th 2021 02:59 PM

नई दिल्ली। तीन कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई कमेटी ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंप दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह रिपोर्ट 19 मार्च को अदालत में जमा की गई है। इस रिपोर्ट में संसद द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों की समीक्षा की गई है।

Supreme Court Committee कृषि कानूनों पर गठित सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट

कमेटी ने यह रिपोर्ट किसान संगठनों के प्रतिनिधियों और कृषि मामलों के जानकारों से बातचीत के बाद तैयार की है। बता दें कि कृषि कानूनों पर निष्पक्ष राय के लिए सुप्रीम कोर्ट ने इस कमेटी का गठन किया था।

यह भी पढ़ें- चंबा में आग लगने से 4 लोगों की दम घुटने से मौत, 9 पशु भी जिंदा जले

यह भी पढ़ें- पैरालंपिक में स्वर्ण लेकर लौटी शर्मिला का रेवाड़ी पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

Supreme Court Committee कृषि कानूनों पर गठित सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट

किसान आंदोलन के बाद गठित इस कमेटी ने लोगों से भी कृषि कानूनों को लेकर राय मांगी थी। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नियुक्त की गई कमेटी में अनिल धनवंत, अशोक गुलाटी और प्रमोद जोशी शामिल हैं।

Supreme Court Committee कृषि कानूनों पर गठित सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट

गौरतलब है कि तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान पिछले चार महीने से भी ज्यादा समय से दिल्ली के बॉर्डर पर धरने पर बैठे हैं। किसानों का कहना है कि ये कानून उनके हित में नहीं है इसलिए इन्हें वापस लिया जाना चाहिए। हालांकि सरकार इन कानूनों को किसानों की बेहतरी के लिए उठाया गय कदम बता रही है।

Related Post