कोरोना अपडेट: 14 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक मामले किए जा रहे दर्ज

By  Arvind Kumar July 11th 2021 04:25 PM

नई दिल्ली। देश में लगातार चौदह दिनों से 50,000 से कम दैनिक नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 41,506 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। भारत में आज सक्रिय मामलों की संख्या 4,54,118 हैं और सक्रिय मामले अब देश के कुल पॉजिटिव मामलों का सिर्फ 1.47 प्रतिशत हैं।

इस महामारी की शुरुआत के बाद से संक्रमित लोगों में से 2,99,75,064 लोग पहले ही कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान 41,526 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 97.20 प्रतिशत हो गई है जिसमें निरंतर बढ़ोतरी का रुझान दिख रहा है।

यह भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ का किसानों ने किया विरोध

यह भी पढ़ें- जींद जिला भाजपा कार्यालय के बाहर किसानों का हंगामा

देश में साप्ताहिक केस पॉजिटिविटी दर में निरंतर कमी देखी जा रही है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.32 प्रतिशत है जबकि आज दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.25 प्रतिशत है। लगातार 20 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से कम बनी हुई है और लगातार 34 दिनों से 5 प्रतिशत से कम बनी हुई है।

Coronavirus: India reports 43,393 new cases, 911 deaths in last 24 hoursभारत का समग्र टीकाकरण कवरेज 37.60 करोड़ से अधिक हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की37,23,367 खुराकें दी गई। कोविड-19 टीकाकरण के सार्वभौमिकरण का नया चरण 21 जून 2021 से शुरू हुआ था।

Related Post