कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में 613 मौतें, 24850 नए मामले आए सामने

By  Arvind Kumar July 5th 2020 11:56 AM

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से भारत में पिछले 24 घंटों में 613 मौतें और 24,850 नए सामने आए हैं। इसी के साथ कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 6,73,165 है जिसमें 2,44,814 सक्रिय मामले, 4,09,083 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 19,268 मौतें शामिल हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार सुबह दी।

कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही कोरोना टेस्ट की संख्या भी तेज गति से बढ़ी है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक 4 जुलाई तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 97,89,066 है, जिसमें से 2,48,934 सैंपलों का कल टेस्ट किया गया।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या दो लाख से अधिक हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 7,074 मामले दर्ज किये गये।

Coronavirus : 613 deaths, 24850 new cases in last 24 hours

संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या 4,280 बढ़कर 1,07,001 पर पहुंच गयी है। इसी अवधि में 65 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 1,450 हो गयी है।

---PTC NEWS---

Related Post