कोरोना से 28,39,883 लोग हो चुके हैं ठीक, देश में 7,85,996 सक्रिय मामले

By  Arvind Kumar September 1st 2020 10:01 AM

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 69,921 नए मामले सामने आए और 819 मौतें हुईं। देश में अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 36,91,167 है जिसमें 7,85,996 सक्रिय मामले, 28,39,883 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 65,288 मौतें शामिल हैं।

कल(31 अगस्त) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 4,33,24,834 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 10,16,920 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

Coronavirus Cases in India | Coronavirus India Update

भारत एशिया में कोरोनोवायरस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है और वर्तमान में प्रतिदिन रिपोर्ट किए जा रहे नए कोविड-19 के 30 प्रतिशत और वैश्विक स्तर पर दैनिक मृत्यु के मामलों में 20 प्रतिशत का हिस्सा रखता है।

हालांकि कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार कर ली गई है लेकिन अभी इस पर ट्रायल चल रहा है। ऐसे में इस वैक्सीन के आने में कुछ वक्त लग सकता है।

---PTC NEWS---

Related Post