ब्रिटेन: प्रिंस चार्ल्स कोरोना वायरस से संक्रमित

By  Arvind Kumar March 25th 2020 05:05 PM

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से दुनियाभर में कहर मचा दिया है। इस वायरस की चपेट में अब ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी आ गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 71 साल के प्रिंस चार्ल्स टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, मगर उनका स्वास्थ्य ठीक है। जानकारी के मुताबिक 71 वर्षीय प्रिंस चार्ल्स का कोरोना वायरस के लिए टेस्ट स्कॉटलैंड में किया गया था। यहां वह अपनी पत्नी कामिला, डचेस ऑफ कॉर्नवाल के साथ थे, जिनका टेस्ट नेगेटिव आया है।

 Coronavirus: Prince Charles tests positiveगौर हो कि यह वायरस विश्व के 185 देशों में अपने पैर पसार चुका है। दुनिया में इस खतरनाक वायरस से 18,589 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 4,14,884 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। सबसे गंभीर रूप से प्रभावित चीन के लिए राहत की बात यह है कि वुहान में पिछले तीन दिन से कोई मामला सामने नहीं आया है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना को लेकर सबसे गंभीर स्थिति इटली से सामने आयी है। इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6820 हो गयी है।

---PTC NEWS---

Related Post