घर पर हैं तो स्वस्थ रहेंगे, चार दिन में डबल हो रहे कोरोना के मरीज!

By  Arvind Kumar April 5th 2020 05:39 PM

नई दिल्ली। देश भर में 274 जिले आज तक कोरोनावायरस के कारण प्रभावित हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि भारत में अब तक कुल 3374 COVID19 मामले सामने आए हैं, कल से 472 नए मामले सामने आए हैं। कुल 79 लोगों की मौत की सूचना भी मिली है। कल से 11 मौतें भी हुई हैं जबकि 267 लोग ठीक हो चुके हैं।

लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के मरीज हर चार दिन में डबल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर तबलीगी जमात का जिक्र ना करे तो कोरोना मरीजों के डबल होने की दर 7 दिन है।

केंद्र सरकार ने बताया कि 27,661 राहत शिविर और आश्रय पूरे भारत में सभी राज्यों में स्थापित किए गए हैं। 23,924 सरकार द्वारा और 3,737 गैर-सरकारी संगठनों द्वारा स्थापित किए गए हैं। 12.5 लाख लोगों को इससे आश्रय मिला है। 19,460 खाद्य शिविर भी लगाए गए हैं। 75 लाख से अधिक लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। 13.6 लाख श्रमिकों को उनके नियोक्ताओं और उद्योग द्वारा आश्रय और भोजन प्रदान किया जा रहा है।

---PTC NEWS--

Related Post