जम्मू कश्मीर: मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सेना का एक जवान भी शहीद

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सेना लगातार आतंकियों का सफाया करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में राजौरी जिले के थानामंडी इलाके में गुरुवार को मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है। हालांकि इस मुठभेड़ में सेना का एक JCO भी शहीद हो गया। JCO को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
उल्लेखनीय है कि 6 अगस्त को भी इसी इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। इस बार भी जब सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली तो आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया।
देखते ही देखते ये तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। अपने को घिरता देख आतंकियों ने गोलियां दागनी शुरू कर दी जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने फायरिंग की और इस फायरिंग में एक आतंकी को मार गिराया गया। मुठभेड़ के बाद सेना ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।