कृषि कानूनों की वापसी को अजय चौटाला ने बताया ऐतिहासिक, विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना

By  Vinod Kumar November 19th 2021 02:06 PM -- Updated: November 19th 2021 02:09 PM

सिरसा: जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला (Ajay Singh Chautala) ने पीएम नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) का आभार जताया। इसके साथ ही उन्होंने तीनों कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान को ऐतिहासिक बताया है। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आज एक साहसिक फैसला लिया है। कृषि कानूनों की वापसी के लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और किसान संगठनों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों की वापसी के लिए किसान संगठनों ने लंबे समय तक संघर्ष किया। अब पीएम नरेंद्र मोदी के एलान के बाद जल्द ही कृषि कानून रद्द होंगे। इसी के साथ अजय सिंह चौटाला ने विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों की वापसी का फैसला नहीं लिया है। इससे पहले भी चुनाव हुए है, किसानों के हित मे तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया गया है। दुष्यंत चौटाला ने किया टवीट कृषि कानूनों की वापसी पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने भी टवीट करते हुए कहा, 'गुरुपर्व के पवित्र अवसर पर कृषि कानूनों को वापस लेने के केंद्र सरकार के फैसले का हम स्वागत करते हैं। सामाजिक शांति और भाईचारे की बहाली के लिए यह कदम सराहनीय है। मैं सभी किसान जत्थेबंदियों से धरना समाप्त करने का आग्रह करता हूं। हम किसान हित के लिए हमेशा प्रयास करते रहेंगे।

Related Post