केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, महंगाई भत्ते को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

By  Arvind Kumar July 14th 2021 02:19 PM -- Updated: July 14th 2021 02:20 PM

नई दिल्ली। कोरोना काल में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकार ने मंहगाई भत्ते पर लगी रोक को हटाते हुए तीन किश्तों को मिलाकर 11% महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया है।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक में इस बारे फैसला लिया गया। जानकारी के मुताबिक आज के फैसले के बाद महंगाई भत्ते की दर वर्तमान के 17 फ़ीसदी से बढ़कर 28 फ़ीसदी हो जाएगी।

उल्लेखनीय है कि बीते साल सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए महंगाई भत्ते पर लगी रोक लगाई थी। लेकिन अब जैसे-जैसे हालात सामान्य होते जा रहे हैं और अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है, वैसे वैसे सरकार कर्मचारियों के हित में फैसले ले रही है।

Related Post