'आप' का खट्टर सरकार पर हमला, कहा - जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण बढ़ रहे इन्फ्लूएंजा के मरीज

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने पंचकूला में प्रेस वार्ता के दौरान खट्टर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

By  Shivesh jha March 13th 2023 12:39 PM

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने पंचकूला में प्रेस वार्ता के दौरान खट्टर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर भगवान भरोसे चल रहा है। न प्रदेश सरकार टेस्टिंग पर ध्यान दे रही है, न वायरस की रोकथाम के लिए कोई प्रयास किए जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में पीजीआईएमएस रोहतक और करनाल में आधे से ज्यादा पद खाली हैं। ऐसी स्थिति में अगर कोई महामारी आती है, तो प्रदेश की जनता को सरकार की लापरवाही का नतीजा भुगतना पड़ेगा।

डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि खट्टर सरकार ने ग्रुप सी की भर्तियों की नोटिफिकेशन में सीईटी पास चार गुना युवाओं को शामिल करने का फैसला किया है। जोकि युवाओं के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 1 लाख 82 हजार पद खाली हैं। वहीं लगभग साढ़े 3 लाख युवाओं ने सीईटी परीक्षा के प्रथम चरण की परीक्षा पास की है। उन्होंने कहा कि सभी पास युवाओं को विभागीय परीक्षा देने का मौका देना चाहिए। 

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता योगेश्वर शर्मा, सुरेंद्र राठी, संजय शर्मा, ओमप्रकाश गुज्जर, रंजीत उप्पल, घनश्याम टंगरा, सुरेश गर्ग, अशोक शर्मा, एडवोकेट पूजा नगरा और डॉ. रजनीश जैन भी मौजूद रहे।

Related Post