होला मोहल्ला पर्व पर चलवाड़ा में विशाल कीर्तन दरबार का आयोजन

गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब चलवाडा में होला मोहल्ला का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर सुबह निशान साहिब चढ़ाया गया उसके उपरांत विशाल कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया जिसमें ओंकार सिंह कीर्तनी जत्थे ने शब्द कीर्तन के माध्यम से संगतों को निहाल किया।

By  Jainendra Jigyasu March 9th 2023 06:54 PM -- Updated: March 9th 2023 06:56 PM

 

इससे पूर्व गुरुवार को गुरुद्वारा कमेटी द्वारा पालकी में गुरु ग्रन्थ साहिब को सुशोभित करके विशाल नगर कीर्तन निकाला गया जिसकी अगुवाई गुरु के पंच प्यारो ने की ।  इस अवसर पर  गुरुद्वारा साहिब के सेवक बाबा सोहन सिंह ने सभी संगतों को बधाई दी उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी ने इस त्यौहार को परमात्मा के नाम रूप रंगने का संदेश दिया होलिका ने प्रह्लाद को आग में जलाने का प्रयास किया लेकिन नाम भक्ति की शक्ति से आग प्रह्लाद का कुछ बिगाड़ नहीं पाई उन्होंने कहा की बनावटी रंग कच्चे होते है जोकि कुछ समय बाद ही उत्तर जाते है लेकिन नाम रूपी रंग कभी नहीं उतरता है हमें अपने आप को नाम रूपी रंग से रंगना चाहिए तभी हमारा जीवन सार्थक होगा।  इस अवसर पर विशाल लंगर का भी आयोजन किया गया तथा कुछ प्रबुद्ध लोगों को गुरु के सरोपे डालकर समानित भी किया गया 

Related Post