Tue, Dec 23, 2025
Whatsapp

होला मोहल्ला पर्व पर चलवाड़ा में विशाल कीर्तन दरबार का आयोजन

गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब चलवाडा में होला मोहल्ला का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर सुबह निशान साहिब चढ़ाया गया उसके उपरांत विशाल कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया जिसमें ओंकार सिंह कीर्तनी जत्थे ने शब्द कीर्तन के माध्यम से संगतों को निहाल किया।

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Jainendra Jigyasu -- March 09th 2023 06:54 PM -- Updated: March 09th 2023 06:56 PM
होला मोहल्ला पर्व पर चलवाड़ा में विशाल कीर्तन दरबार का आयोजन

होला मोहल्ला पर्व पर चलवाड़ा में विशाल कीर्तन दरबार का आयोजन

 

इससे पूर्व गुरुवार को गुरुद्वारा कमेटी द्वारा पालकी में गुरु ग्रन्थ साहिब को सुशोभित करके विशाल नगर कीर्तन निकाला गया जिसकी अगुवाई गुरु के पंच प्यारो ने की ।  इस अवसर पर  गुरुद्वारा साहिब के सेवक बाबा सोहन सिंह ने सभी संगतों को बधाई दी उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी ने इस त्यौहार को परमात्मा के नाम रूप रंगने का संदेश दिया होलिका ने प्रह्लाद को आग में जलाने का प्रयास किया लेकिन नाम भक्ति की शक्ति से आग प्रह्लाद का कुछ बिगाड़ नहीं पाई उन्होंने कहा की बनावटी रंग कच्चे होते है जोकि कुछ समय बाद ही उत्तर जाते है लेकिन नाम रूपी रंग कभी नहीं उतरता है हमें अपने आप को नाम रूपी रंग से रंगना चाहिए तभी हमारा जीवन सार्थक होगा।  इस अवसर पर विशाल लंगर का भी आयोजन किया गया तथा कुछ प्रबुद्ध लोगों को गुरु के सरोपे डालकर समानित भी किया गया 


- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK