Bomb Threat: बेंगलुरु के 13 स्कूलों को ईमेल से मिली बम की धमकी, मचा हड़कंप

बेंगलुरु के 13 स्कूलों को आज यानी शुक्रवार सुबह ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई। इसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया।

By  Deepak Kumar December 1st 2023 12:21 PM

ब्यूरोः बेंगलुरु के 13 स्कूलों को आज यानी शुक्रवार सुबह ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई। इस धमकी की स्थानीय पुलिस ने पुष्टि की है। इसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। धमकी भरे ईमेल में स्कूल परिसर में विस्फोटक रखे जाने का दावा किया गया, जिस पर पुलिस की ओर से जांच की जा रही है।

स्कूलों में भेजे बम निरोधक दस्ते

पुलिस अधिकारियों ने किसी भी संभावित खतरे या संदिग्ध वस्तुओं की पहचान करने के लिए स्कूलों में तेजी से तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। वहीं रिपोर्ट की माने तो बम निरोधक दस्ते को व्हाइटफील्ड, कोरेमंगला, बसवशनगर, यालहंका और सदाशिवनगर स्कूलों सहित विभिन्न स्थानों पर भेजा गया था।

अभिभावकों को जारी की अधिसूचना 

धमकी मिलने के बाद स्कूल की ओर से अभिभावकों को एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें उन्होंने बच्चों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में जोर दिया गया। साथ में स्कूल परिसरों से छात्रों को तत्काल निकाला गया है। 

पहले भी मिल चुके हैं धमकी भरे ईमेल

बता दें इससे पहले इस साल जनवरी में बेंगलुरु के बसवेश्वर नगर में नेशनल एकेडमी फॉर लर्निंग को बम की धमकी वाला ईमेल मिला था। साथ में पिछले साल बेंगलुरु के कम से कम 25 निजी स्कूलों को बम की धमकी वाले फर्जी ईमेल मिला था। 

Related Post