प्लास्टिक के गोदाम में लगी भीषण आग, भयानक मंज़र देख कांप गए मौके पर मौजूद लोग !
आस पास के लोगों ने बताया कि आग कुछ ही देर में काफी भयावह हो गई थी. आग की लपटें देख लोग नजारा देख डर गए
करनाल: तरावड़ी जीटी रोड स्थित
प्रताप पब्लिक स्कूल के पास एक प्लास्टिक की कबाड़ी के गोदाम में सुबह आग लग गई.
देखते ही देखते आग फैलती गई और पूरा कबाड़ का गोदाम जलकर ख़ाक हो गया. हालांकि मौके पर दमकल विभाग को सूचित किया गया जिसके बाद पहले
दमकल की दो गाड़ियां पहुंची, इसके बाद लगातार कई गाड़ियां
पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया गया
आस पास के
लोगों ने बताया कि आग कुछ ही देर में काफी भयावह हो गई थी. आग की लपटें देख लोग
नजारा देख डर गए. इस बीच आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना पाकर मौके पर
पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. कड़ी मशक्कत के
बाद कई दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारण का पता
नहीं चल पाया है. आग लगने से कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकलन भी नहीं लग पाया है।