अनिल विज की नाराज़गी का दिखा त्वरित असर, ट्रांसफर किए गए अम्बाला के DC, विज ने की थी शिकायत
सरकार ने शुक्रवार को तबादलों के बाबत आदेश जारी किया. इसके साथ ही सरकार ने 7 और अधिकारियों के भी तबादले किए हैं.
Baishali
January 31st 2025 04:07 PM
अम्बाला: प्रदेश के ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज की नाराज़गी उजागर होने के बाद बड़ी कार्रवाई सामने आई है, जिसके तहत अम्बाला के DC का ट्रांसफर किया गया है. आदेश के मुताबिक पार्थ गुप्ता को हटाकर अजय सिंह तोमर की ये ज़िम्मेदारी दी गई है. अब पार्थ गुप्ता यमुनानगर के डीसी नियुक्त किए गए हैं.
सरकार ने शुक्रवार को इस बाबत आदेश जारी किया. इसके साथ ही सरकार ने 7 और अधिकारियों के भी तबादले किए हैं.
गौरतलब है कि शुक्रवार को अनिल विज ने सीएम सीएम पर ही निशाना साध दिया था. विज ने कहा- नायब सैनी जब से मुख्यमंत्री बने हैं, तब से उड़न खटोले पर ही हैं. ये सिर्फ उनकी नहीं बल्कि सभी विधायकों और मंत्रियों की आवाज़ है.
जबकि एक दिन पहले ही यानी गुरुवार को उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि अब वे ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते और ना ही उनके आदेश पर कार्रवाई होती है. विज ने यहां तक कह दिया था कि अगर ज़रूरत पड़ी तो वे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की भांति अनशन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे. खबर ये भी थी कि आज विज को सिरसा और कैथल में ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में शामिल होना था.