रिश्वतखोर ETO चढ़ा विजिलेंस टीम के हत्थे, 1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों हुआ काबू !
जानकारी के अनुसार, आरोपी ETO ने शिकायतकर्ता ऋषिपाल से कुल 8 लाख रुपए की रिश्वत मांग की थी। इससे पहले वह 60 हजार रुपए की राशि पहले ही ले चुका था
Baishali
January 29th 2025 12:47 PM
कैथल: विजिलेंस टीम ने एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर (ETO) दिनेश काजल को 1.40 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी ने शिकायतकर्ता को करनाल रोड स्थित पद्मा सिटी मॉल के पीछे विभाग के नए कार्यालय में बुलाया था, जहां एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे धर दबोचा.

जानकारी के अनुसार, आरोपी ETO ने शिकायतकर्ता ऋषिपाल से कुल 8 लाख रुपए की रिश्वत मांग की थी। इससे पहले वह 60 हजार रुपए की राशि पहले ही ले चुका था। दरअसल मामला 2019-20 का है, जब चीकां निवासी ओम प्रकाश उर्फ बुद्ध ने एक्साइज विभाग का ठेका लीज पर लिया था। बाद में किस्तें न चुकाने पर उसे डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया। इस ठेके के गारंटर ऋषिपाल ने अपनी कृषि योग्य भूमि गिरवी पर रखी थी।

आरोपी अधिकारी गारंटी में दी गई जमीन के साथ-साथ शिकायतकर्ता की अन्य संपत्ति को भी अटैच करने की धमकी दे रहा था। इसके लिए तहसीलदार को पत्र भी लिख चुका था। विजिलेंस टीम लंबे समय से आरोपी की निगरानी कर रही थी। शिकायतकर्ता की सूचना पर विजिलेंस ने जाल बिछाया और आज सुबह रिश्वत लेते समय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।