अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवक की शिकायत पर अम्बाला के दो ट्रैवेल एजेंट के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, अमेरिका भेजने के लिए लिए थे 45 लाख रुपए !

तरनवीर के मुताबिक रास्ते में जब वो एक जगह फंस गए तो तरनवीर ने कहा भी कि वह गलत तरीके से अमेरिका नहीं जाना चाहता और वापस आना चाहता है, जिस पर आरोपियों में से एक ने कहा कि अब उसे वापस नहीं बुलाया जा सकता

By  Baishali February 18th 2025 11:45 AM

अम्बाला: अमेरिका से डिपोर्ट होकर स्वदेश लौटे मोहाली के एक युवक की शिकायत पर हरियाणा पुलिस ने अंबाला के दो ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन दोनों एजेंटों पर आरोप है कि उन्होंने युवक को 45 लाख रुपए लेने के बाद अमेरिका भेजा था. आरोपियों पर पुलिस ने BNS की धारा 143, 316 (2), 318(4) और इमीग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. आपको बता दें मोहाली के तरनवीर सिंह ने इन एजेंटों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी।


पीड़ित धर्मवीर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि दोनों आरोपी बिजनेस पार्टनर हैं और तरनवीर अपने एक दोस्त के माध्यम से इनसे मिला था. 10 जुलाई 2024 को तरणवीर ने अपना पासपोर्ट इन दोनों आरोपियों को सौंपा था. उसे कहा गया था कि फ्लाइट के जरिए अमेरिका पहुंचा दिया जाएगा. इतना ही नहीं वहां पर काम का इंतजाम भी करवा दिया जाएगा और इसके लिए तरनवीर ने उन्हें 45 लाख रुपए दिए थे।


तरनवीर के मुताबिक रास्ते में जब वो एक जगह फंस गए तो तरनवीर ने कहा भी कि वह गलत तरीके से अमेरिका नहीं जाना चाहता और वापस आना चाहता है, जिस पर आरोपियों में से एक ने कहा कि अब उसे वापस नहीं बुलाया जा सकता, उसको जाना ही पड़ेगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Related Post