निकाय चुनाव की हलचल हुई तेज़, हिसार में पहुंचने लगे ईवीएम, पीपीपी के आधार पर आरक्षित होंगे वॉर्ड
एक ओर जहां ईवीएम पहुंच रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर यूएलबी यानी शहरी स्थानीय निकाय ने वॉर्डबंदी का काम भी अपने स्तर पर शुरू कर दिया है. परिवार पहचान पत्र यानी पीपीपी के आधार पर तमाम डेटा जुटाए जा रहे हैं
Baishali
December 13th 2024 12:48 PM
हिसार: नगर निकाय चुनाव को लेकर हरियाणा में हलचल बढ़ गई है. बात करें हिसार नगर निगम की तो यहां दूसरे चरण में चुनाव होने हैं लेकिन अभी से तमाम चुनावी प्रक्रियाएं शुरू हो गई हैं. यहां तक कि ईवीएम भी पहुंचने लगे हैं. आपको बता दें कि नगर निगम ने चुनाव के लिए कुल 1500 ईवीएम की मांग रखी है, ऐसे में पंचायत भवन में ईवीएम के पहुंचने की तस्वीरें सामने आने लगी हैं.

एक ओर जहां ईवीएम पहुंच रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर यूएलबी यानी शहरी स्थानीय निकाय ने वॉर्डबंदी का काम भी अपने स्तर पर शुरू कर दिया है. परिवार पहचान पत्र यानी पीपीपी के आधार पर तमाम डेटा जुटाए जा रहे हैं. शहर की जनसंख्या के मद्देनज़र पीपीपी के आधार पर ही वॉर्ड आरक्षित किए जाएंगे.
हालांकि आपको ये भी बता दें कि भले ही शहर के वॉर्ड पीपीपी आधार पर आरक्षित होंगे लेकिन चुनाव विधानसभा की मतदाता सूची के आधार पर ही किए जाएंगे. हिसार नगर निगम में 20 वॉर्ड हैं जिसमें से 6 वॉर्ड रिज़र्व रहेंगे. कुल 4 एससी, बीसी ए और बीसी बी बॉर्ड बनाए जा सकते हैं.