पार्टी सिंबल पर निकाय चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने दी जानकारी, सीएम पर भी कसा तगड़ा तंज !

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दिल्ली में हुई हार को लेकर कहा कि इस हार को लेकर मंथन करना चाहिए. हालांकि साथ में उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस का दिल्ली में वोट प्रतिशत जरूर बढ़ा है

By  Baishali February 10th 2025 01:54 PM -- Updated: February 10th 2025 01:59 PM

यमुनानगर:  निकाय चुनावों में इस बार कांग्रेस अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी. रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा और अंबाला से सांसद वरुण चौधरी ने कार्यकर्ताओं से बैठक के बाद ये जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत जल्द उम्मीदवारों का नाम भी घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि उन्होंने माना कि दिल्ली में कांग्रेस की करारी हार हुई है. निगम चुनाव पर दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि ये चुनाव बैलेट पेपर पर होने चाहिए क्योंकि ईवीएम पर लोगों का विश्वास नहीं रहा.

 

 

साथ ही दोनों सांसदों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार प्रदर्शन बेहतर रहेगा क्योंकि पहले जो निगम के चुनाव में लोगों को समस्या आई थी अब उन समस्या  से निजात दिलाने के लिए लोगों के पास बेहतर उपाय हैं.

 

 

रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दिल्ली में हुई हार को लेकर कहा कि इस हार को लेकर मंथन करना चाहिए.  हालांकि साथ में उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस का दिल्ली में वोट प्रतिशत जरूर बढ़ा है लेकिन जो घटक दलों के मन में गलतफहमी थी उस पर भी मंथन करना चाहिए. अगर यही मंथन पहले होता तो शायद दिल्ली में ऐसे हालात न होते.

 

दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में होने वाले निगम चुनावों को लेकर दावा किया कि इस बार जनता का मूड बदला हुआ है क्योंकि पहले निगम के चुनाव में लोगों को काफी परेशानी हुई थी. दीपेन्द्र हुड्डा ने दोहराया कि  कांग्रेस सिंबल पर चुनाव लड़ रही है और बहुत जल्द अपने उम्मीदवारों का नाम भी घोषित कर देंगे.

 

 

दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा को लेकर मुख्यमंत्री पर तंज करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को उन्हीं की सरकार के मंत्री अनिल विज तंज कसते हैं, उनके हेलिकॉप्टर पर घूमने पर टिप्पणी कर रहे हैं. दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि दिल्ली के चुनाव के बाद मुख्यमंत्री जलेबी चख रहे हैं, उन्हें इन चीजों से दूर हटकर हरियाणा के विकास कार्यों की तरफ ध्यान देना चाहिए. 

Related Post