आज किसानों का देशव्यापी ट्रैक्टर मार्च, डल्लेवाल ने राष्ट्रपति के नाम लिखा पत्र
देशभर के किसान आज सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 2:00 तक ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। साथ ही डल्लेवाल ने राष्ट्रपति के नाम जो पत्र लिखा है उसकी कॉपी डीसी को सौंपी जाएगी
ब्यूरो: फसलों पर MSP की मांग समेत अन्य 13 मांगों को लेकर किसान आज देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। हालांकि पंजाब में यह ट्रैक्टर मार्च नहीं होगा।
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 10:30 से लेकर दोपहर 2:00 तक यह ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। 20 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल ने राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखा है जिसकी कॉपी डीसी और एसडीएम को किसान सौंपेंगे।
आपको बता दें किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने 26 नवंबर को अपना आमरण अनशन शुरू किया था। कुछ दिन पुलिस हिरासत में रहने के बाद से वह खनोरी बॉर्डर पर ही अपने अनशन को जारी रखे हुए हैं। न सिर्फ उनका वजन कम हुआ है बल्कि उनका स्वास्थ्य भी पहले से ज्यादा खराब हो गया है। डॉक्टरों की टीम लगातार डालने वालों के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं।
गौरतलब है कि रविवार को पंजाब के डीजीपी गौरव यादव और केंद्रीय गृह निदेशक मयंक मिश्रा ने खनोरी बॉर्डर पर उनसे मुलाकात की थी जिसके बाद मयंक मिश्रा ने कहा था कि किसानों की मांगों को केंद्र सरकार तक पहुंचाया जाएगा। कल यह भी संभावना जताई गई थी कि संभवत किसानों और सरकार के बीच कोई सकारात्मक पहल हो सकती है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी अपडेट नहीं है।