दुष्यंत चौटाला के ड्रीम प्रोजेक्ट को नायब सरकार का झटका, हिसार में एलिवेटेड रोड नहीं बनेगी, रणबीर गंगवा ने दी जानकारी
रणबीर गंगवा के मुताबिक हिसार के चारों तरफ रिंग रोड बनने के प्लान है और इस प्लान के बनने के बाद हिसार की तरफ आने वाले लोग बाहर से दिल्ली, चंडीगढ़, सिरसा या फिर राजस्थान की ओर सीधे जा सकेंगे और उन्हें शहर के जाम में नहीं फंसना पड़ेगा
Baishali
December 5th 2024 01:25 PM
हिसार: प्रदेश के नायब सरकार ने पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के ड्रीम प्रोजेक्ट को झटका दे दिया है. दरअसल हिसार में दुष्यंत चौटाला के 681 के प्रोजेक्ट पर वर्तमान सरकार ने रोक लगा दी है. इस बात की जानकारी खुद प्रदेश के PWD मंत्री रणबीर गंगवा ने हिसार में दी. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर ज़रूरत हुई तो इस प्रोजेक्ट पर फिर से गौर किया जाएगा लेकिन फिलहाल ऐसी कई परियोजनाएं टेबल पर हैं जिनके पूरा होने से जाम को समस्या खुद ब खुद खत्म हो जाएगी. 



मंत्री के मुताबिक हिसार के चारों तरफ रिंग रोड बनने के प्लान है और इस प्लान के बनने के बाद हिसार की तरफ आने वाले लोग बाहर से दिल्ली, चंडीगढ़, सिरसा या फिर राजस्थान की ओर सीधे जा सकेंगे और उन्हें शहर के जाम में नहीं फंसना पड़ेगा. गंगवा के मुताबिक केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान उन्होंने एक प्रस्ताव तैयार करने को कहा है जिसपर रिंग रोड पर ग्रीन सिग्नल मिल सकता है.

गौरतलब है कि पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का ये ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. साल 2020 में दुष्यंत ने इसके लिए B&R के अधिकारियों से बैठक भी की थी. इतना ही नहीं परियोजना को पूरा करने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई थी. प्रस्ताव बनने के बाद सरकार को भेजा गया था जहां सीएमओ में जाकर फाइल अटक गई थी. जब तक प्रोजेक्ट पर मंजूरी मिले, गठबंधन टूट चुका था, सीएम मनोहर लाल की जगह अब नायब सैनी बन चुके थे.

बहरहाल, रणबीर गंगवा की मानें तो हिसार में इंटरनल रोड बनाने का प्लान है जो तोशाम रोड को राजगढ़ रोड से जोड़ेगी. साथ ही अभी सूर्य नगर ओवरब्रिज का काम भी शुरू हुआ है. ये सारे रोड बनने के बाद जाम की समस्या से निजात मिलने की पूरी उम्मीद है.