हरियाणा के इन चार जिलों में 22 और 25 नवंबर को रहेगी छुट्टी, स्कूल-सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद

By  Vinod Kumar November 18th 2022 05:10 PM

हरियाणा में पंचायत चुनाव (Haryana panchayat elections) जारी हैं। अब तक दो चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। अब हरियाणा में तीसरे चरण का चुनाव बाकी है। तीसरे चरण का चुनाव 22 से 25 नवंबर के बीच होगा। चुनाव के चलते हरियाणा के चार जिलों में 2 दिन की छुट्टी रहेगी। 

हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद, पलवल, फतेहाबाद और हिसार में 22 और 25 नवंबर को स्कूल-कॉलेज बंद रखने का ऐलान किया है। इसके साथ ही राज्य सरकार के सभी सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे। मतदान में लोगों को किसी तरह की परेशानी ना झेलनी पड़े इसके लिए हरियाणा सरकार ने ये फैसला लिया है। 

बता दें कि तीसरे चरण के तहत हरियाणा के चार जिलों में 22 नवंबर को जिला परिषद व पंचायत समिति और 25 नवंबर को पंच के साथ सरपंच लिए वोटिंग होगा। वोटिंग वाले जिलों में राज्य सरकार के कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में सार्वजनिक छुट्टी घोषित की गई है। इन कार्यालयों व संस्थानों में कार्य करने वाले कर्मचारी अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।


Related Post