Earthquake In Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में एक बार फिर धरती कांपी, 5.6 तीव्रता के लगे भूकंप के झटके

दिल्ली-NCR में एक बार फिर धरती कांपी है। आज यानी सोमवार 4.16 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता 5.6 आंकी गई।

By  Deepak Kumar November 6th 2023 06:16 PM

ब्यूरोः दिल्ली-NCR में एक बार फिर धरती कांपी है। आज यानी सोमवार 4.16 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। इस भूकंप की तीव्रता 5.6 आंकी गई। दिल्ली से सटे नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद समेत यूपी के कई शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल केन्द्र फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल में था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई। फिलहाल भूकंप से अभी कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। 


उत्तर प्रदेश में लगे भूकंप के झटके  

उधर, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा सिद्धार्थनगर, बस्ती, देवरिया व महराजगंज में भी भूकंप के झटके आए हैं। भूकंप आने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल गए और खुली जगह की ओर भागते दिखे। 

3 नवंबर को भी लगे थे भूकंप के झटके

बता दें कि बीते शुक्रवार को नेपाल में भूकंप आया था, जिसका केंद्र जाजरकोट था। नेपाल में आए भूकंप तीव्रता 6.4 मापी गई थी। उस समय आए भूकंप के झटके दिल्ली-NCR के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और बिहार की राजधानी पटना में भी महसूस किए गए थे। 3 नवंबर को नेपाल में आए भूकंप में 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और करीब 200 लोग घायल हुए थे।

Related Post