Haryana Election Result 2024: हरियाणा की तीसरी बार सेवा को हम तैयार, नतीजे पर बोले सीएम सैनी

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे पर सीएम नायब सैनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की तीसरी बार सेवा के लिए हम तैयार हैं।

By  Deepak Kumar October 8th 2024 03:10 PM -- Updated: October 8th 2024 03:32 PM

ब्यूरोः हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर वोटिंग में रुझानों को लेकर सुबह बड़ा उलटफेर हुआ। भाजपा ने रुझान में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया और फिर से सरकार बनाने जा रही है। इसको लेकर सीएम नायब सैनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की तीसरी बार सेवा के लिए हम तैयार हैं। 

सीएम सैनी ने सुबह कहा था कि हमने जो लोगों की सेवा की है, उससे एकतरफा सरकार बना रहे हैं। कांग्रेस सत्ता के लिए काम करती है और हम सेवा के लिए काम करते हैं। दूसरी ओर अनिल विज ने सुबह रुझान के बाद खुशी मनाने को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सुबह-सुबह झूठ की दुकान खोली थी।

वहीं भूपेंद्र हुड्‌डा और कुमारी सैलजा ने दोपहर में दावा किया था कि ट्रेंड हरियाणा कांग्रेस के पक्ष में हैं। कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।

Related Post