हरियाणा CM शपथ समारोह से पहले मिली धमकी, आरोपी बोला- जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, उसे मैं गोली मार दूंगा
17 अक्टूबर को हरियाणा के नए सीएम शपथ लेंगे, लेकिन इससे पहले जींद जिले के एक व्यक्ति ने हलका जुलाना के नाम से बनाए वॉट्सऐप ग्रुप पर मुख्यमंत्री को मारने की धमकी दे डाली है।
ब्यूरोः 17 अक्टूबर को हरियाणा के नए सीएम शपथ लेंगे, लेकिन इससे पहले जींद जिले के एक व्यक्ति ने हलका जुलाना के नाम से बनाए वॉट्सऐप ग्रुप पर मुख्यमंत्री को मारने की धमकी दे डाली है। आपको बता दें ये जुलाना विधानसभा से ओलिंपिनयन पहलवान विनेश फोगाट ने चुनाव जीता है। बताया जा रहा है कि जिस वॉट्सऐप ग्रुप पर धमकी दी, वह विनेश फोगाट के पति सोमबीर राठी के नाम से बनाया गया था।
वॉट्सऐप ग्रुप पर दी धमकी में आरोपी ने लिखा कि जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, उसे मैं गोली मार दूंगा, जिस तरह से महात्मा गांधी को गोडसे ने मारी थी। कार्यवाहक सीएम को धमकी देने की सूचना मिलने पर जुलाना थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
चुनाव परिणाम आते ही डाली धमकी
इस मामले पर रामकली गांव निवासी महताब सैनी ने शिकायत में बताया कि 8 अक्टूबर काे विधानसभा के चुनाव के परिणाम आए थे। शाम 4 बजे के करीब किसी ने ''सोमबीर राठी हलका जुलाना'' के नाम से वॉट्सऐप ग्रुप बनाया गया था। उसमें एक अजमेर नामक व्यक्ति ने धमकी भरी पोस्ट डाली, जिसमें उसने लिखा कि अगर हरियाणा में भाजपा तीसरी बार आ गई, तो जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, उसको गोली मैं मारूंगा। वही बात होगी, जिस तरह से महात्मा गांधी को गोडसे ने मारी थी।
आरोपी की खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले पर जुलाना थाना पुलिस ने महताब की शिकायत पर मामला दर्ज कर देवरड़ गांव निवासी अजमेर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है।
शराब के नशे में ऐसा ग्रुप पर लिख दिया थाः आरोपी
वहीं, गिरफ्तार किए आरोपी ने कहा कि शराब के नशे में ऐसा ग्रुप पर लिख दिया था। होश में आने के बाद उसे अपनी गलती महसूस हुई, जिसके बाद उसने मैसेज को डिलीट कर दिया। जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट और उनके पति सोमबीर राठी के साथ भी उसका किसी तरह का कोई संपर्क नहीं है।