हरियाणा : यमुना के बहाव से गैस पाइपलाइन लीक, प्रशासन में मचा हड़कंप, बना दहशत का माहौल
हरियाणा के सोनीपत में यमुना में गैस की पाइपलाइन लीक होने से हड़कंप मच गया है।
ब्यूरो : हरियाणा के सोनीपत में यमुना में गैस की पाइपलाइन लीक होने से हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि यह पाइपलाइन पानीपत रिफाइनरी से उत्तर प्रदेश की तरफ जा रही है। गांव घसौली के पास पाइपलाइन लीक होते ही आसपास के इलाकों में खतरा बढ़ गया है । गैस लीकेज से यमुना में पानी के बवंडर उठने लगे। हालांकि इसका पता चलते ही तुरंत पानीपत रिफाइनरी से गैस का प्रेशर कम करवा दिया गया है।
वहीं दूसरे तरफ इसके साथ ही पानीपत और आसपास के क्षेत्रों के CNG पंपों की गैस सप्लाई भी बंद करवा दी गई। मौके पर अफसरों की टीम तैनात कर दी गई है । ताकि किसी तरह का कोई नुकसान न हो। लीकेज के कारण काफी गैस रिसाव होने के कारण पानी का प्रेशर कई फुट की ऊंचाई पर जाने के साथ पाइप से गैस निकलने की तीव्रता इतनी तेज थी कि इसकी ध्वनि करीब 100 फुट दूर तक सुनाई दे रही थी। गैस लीक के बाद आ रही ध्वनि व पानी के प्रेशर को देख अनुमान लगाया जा रहा है कि गैस आपूर्ति लाइन का पाइप टूट गया हो। गनीमत रही कि ज्वलनशील गैस होने के बावजूद कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सूचना मिलने पर गन्नौर के एसडीएम निर्मल नागर ने दमकल विभाग की टीम को तुरंत मौके पर पहुंचाया और गैस आपूर्ति लाइन को बंद कराने का किया प्रयास । देर रात से लीकेज हुई गैस आपूर्ति लाइन करीब 8:00 बजे बंद करवाया गया।

लगातार हो रही बारिश के कारण जिला कैथल के चीका से गुजर रही घग्गर नदी का जलस्तर फिर से बढ़ गया है। इस समय चीका में घग्गर नदी का जलस्तर 14 फीट से बढ़कर 19 फीट हो गया है। इसका डेंजर लेवल 23 फीट है। जिसके चलते वहीं कई गांवों में अभी भी नदी का कटाव जारी है। सूबे में बाढ़ से प्रभावित गांवों की संख्या 1465 पहुंच गई है। अब तक बाढ़ से 40 लोगों की मौत हो चुकी है। 6 लोग घायल हुए हैं और 2 लापता हैं।
वहीं हरियाणा के 9 जिलों पंचकूला, यमुनानगर, करनाल, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, हिसार, भिवानी और चरखीदादरी में बारिश हो रही है। इनमें से 4 जिलों पंचकूला, यमुनानगर, सोनीपत, पानीपत में भारी बारिश का अलर्ट है। लगातार बारिश से घग्गर और यमुना का जलस्तर बढ़ने का खतरा बना हुआ है।