हरियाणा : नोटबुक स्कूल लाना भूल गया स्टूडेंट, अध्यापक ने बेरहमी से पीटा, शरीर पर पड़े निशान, FIR दर्ज

रेवाड़ी जिले में 9वीं कक्षा के एक स्टूडेंट को स्कूल अध्यापक ने बेरहमी से पीटा।

By  Rahul Rana July 22nd 2023 06:34 PM

ब्यूरो : रेवाड़ी जिले में 9वीं कक्षा के एक स्टूडेंट को स्कूल अध्यापक ने बेरहमी से पीटा। खूब डंडे बरसाए। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए प्रताड़ित किया । उसका कसूर सिर्फ इतना था कि वह स्कूल में नोट बुक ले जाना भूल गया। स्टूडेंट की मां की शिकायत पर रामपुरा थाना पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर के यादव नगर की गली नंबर-12 में रहने वाली सीमा के पति सत्यवान पानीपत में खुद का बिजनेस करते है। उनका बेटा कर्तव्य (14) और 12 साल की बेटी रेवाड़ी के महेन्द्रगढ़ रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते है। सीमा का आरोप है कि 9वीं कक्षा में पढ़ने वाला उनका बेटा कर्तव्य 20 जुलाई को स्कूल से शाम को वापस घर आया तो बेसुध होकर बेड पर लेट गया । सीमा का कहना है कि बेटे को इस हाल में देखकर उससे पूछा तो उसने सिर्फ इतना ही कहा कि वह इस स्कूल में दोबारा पढ़ने नहीं जाएगा।

सीमा का कहना है कि बार-बार रोने पर उसने अपने बेटे से पूछा तो उसने बताया कि वह आज अपनी गणित की नोटबुक भूल गया, जिसकी वजह से गणित के अध्यापक आशुतोष दुबे ने उसे बुरी तरह डंडों से पीटा। सीमा ने जब उसके कपड़े उतरवाकर देखा तो उसके शरीर पर डंडों से पिटाई के निशान मिले। रात को कर्तव्य की तबीयत ज्यादा खराब हो गई, जिसकी वजह से सीमा ने उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।

कर्तव्य की मां सीमा ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर से कर्तव्य की मेडिकल रिपोर्ट लेने के बाद वह खुद स्कूल में टीचर की शिकायत लेकर प्राचार्या से मिली, लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद वे प्रबंधक से मिलीं। सीमा का आरोप है कि स्कूल प्रबंधक ने भी सिर्फ इतना कहकर उन्हें शांत कराने की कोशिश की कि वह अध्यापक को समझा देंगे। सीमा को तसल्ली नहीं हुई तो वह अध्यापक आशुतोष दूबे के पास ही पहुंच गई। सीमा का आरोप है कि जब आशुतोष  दूबे से उनके बेटे को इस तरह पीटने का कारण पूछा तो आरोप है कि उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया। 

सीमा ने यह भी बताया कि उसने जब कर्तव्य से पूछा तो उसने यह भी बताया कि 10 दिन पहले गणित टीचर ने उसके बेटे से जाति पूछने के बाद खूब बुरा भला कहा था। स्कूल से वापस आकर सीमा अपने बेटे को रामपुरा थाना लेकर पहुंची और मेडिकल रिपोर्ट के साथ पुलिस को शिकायत दी, जिसमें कर्तव्य के साथ हुए पूरे घटनाक्रम का जिक्र किया। पुलिस ने सीमा की शिकायत पर अध्यापक आशुतोष दुबे के खिलाफ 323 / 34 IPC 3 SC/ST एक्ट व 75 JJ एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है।


Related Post