Haryana School Timing: हरियाणा में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, दुर्गा पूजा को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
हरियाणा में दुर्गा पूजा को लेकर स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। यह बदलाव दुर्गा अष्टमी के अवसर पर आज यानी 11 अक्टूबर के लिए हुआ है।
ब्यूरोः हरियाणा में दुर्गा पूजा को लेकर स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। यह बदलाव दुर्गा अष्टमी के अवसर पर आज यानी 11 अक्टूबर के लिए हुआ है। इसके लिए हरियाणा शिक्षा विभाग ने दुर्गा अष्टमी के अवसर पर स्कूलों के समय में बदलाव का एक आदेश जारी किया है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय के अनुसार सभी सरकारी स्कूलों में कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 2:30 बजे तक चलेंगी। यह निर्णय विद्यार्थियों और अध्यापकों के लिए एक समान रहेगा, जिससे सभी को समान अवसर मिल सके।
शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने इस बदलाव के संबंध में सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि स्कूलों में समय की यह व्यवस्था सुचारु रूप से लागू की जा सके। इस बदलाव की जानकारी सभी स्कूलों को शिक्षा विभाग की ओर से भेजी गई है, ताकि समय की नई व्यवस्था प्रभावी रूप से लागू की जा सके।