Haryana : महिला पुलिस कर्मचारी ने रोडवेज के बस चालक को जड़ा थप्पड़, मामला बढ़ता देख मौके पर पहुंचे SHO

यमुनानगर के कस्बा रादौर में ट्रैफिक को संभालते समय एक महिला पुलिस कर्मचारी ने रोडवेज के एक बस चालक के थप्पड़ जड़ दिया।

By  Rahul Rana July 28th 2023 02:25 PM

यमुनानगर : यमुनानगर के कस्बा रादौर में ट्रैफिक को संभालते समय एक महिला पुलिस कर्मचारी ने रोडवेज के एक बस चालक के थप्पड़ जड़ दिया।  जिसके बाद रोडवेज कर्मचारियों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। लेकिन ऐसे में महिला पुलिस कर्मचारी भी इन लोगों का वीडियो बनाते हुए नजर आए।


 बता दें कि रादौर में इन दिनों हाईवे की सड़क को पक्का करने का काम किया जा रहा है और ऐसे में पूरा ट्रैफिक रादौर और यमुना घाट से होता हुआ आगे जा रहा है । यहां पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई थी।  जिसे संचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस कर्मचारी लगे हुए थे।  ऐसे में एक महिला पुलिस कर्मचारी के साथ जैसे ही रोडवेज बस चालक के साथ बहस हुई तभी महिला पुलिस ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। 

इसके बाद रोडवेज कर्मचारियों ने वहां तिरछी बसों को खड़ा कर दिया।  बाद में मौके पर पहुंचे एसएचओ ने हालात को देखते हुए पुलिस कर्मचारी और रोडवेज कर्मचारियों को थाने में बुलाकर इन लोगों को शांत कराना चाहा। 


ऐसे में रोडवेज कर्मचारियों ने एसएचओ को लिखित में शिकायत देकर इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है।  जिस पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है।  

Related Post