Himachal Snowfall News: हिमाचल की पहाड़ियों पर बिछी सफेद चादर, पर्यटकों की आवाजाही के लिए रोहतांग दर्रा बंद

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। रोहतांग सहित बारालाचा, कुंजुम, शिंकुला में आधा फीट से अधिक बर्फबारी हुई है, जिसके कारण ठंड में बढ़ोतरी हुई है।

By  Deepak Kumar October 18th 2023 12:25 PM -- Updated: October 18th 2023 12:38 PM

ब्यूरोः हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। रोहतांग सहित बारालाचा, कुंजुम, शिंकुला में आधा फीट से अधिक बर्फबारी हुई है, जिसके कारण ठंड में बढ़ोतरी हुई है। इन दिनों ऊपरी इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से चार से दस डिग्री तक कम दर्ज किया जा रहा है।

रोहतांग को पर्यटकों की आवाजाही बंद

उधर, बर्फबारी होने से रोहतांग को पर्यटकों की आवाजाही बंद कर दी है। सुबह लगभग सौ से अधिक वाहन परमिट प्राप्त कर रोहतांग की ओर गए थे, लेकिन मढ़ी में भारी बर्फबारी को देखते हुए पुलिस ने पर्यटकों को रोक दिया और रोहतांग की ओर जाने से रोक दिया है।  

मनाली में बढ़ी ठंड

जानकारी के अनुसार बीते दिन यानी मंगलवार को रोहतांग, शिंकुला और बारालाचा सहित ऊंची चोटियों में हिमपात हुआ है, जिसके कारण तापमान में भारी गिरावट आई है। वहीं, बारिश होने से मनाली भी प्रचंड शीतलहर की चपेट में आ गई है। इसको लेकर डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि मंगलवार को हिमपात के चलते रोहतांग दर्रा के लिए पर्यटकों की आवाजाही बंद कर दी है। 

प्रदेश में साफ रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार के प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर मौसम साफ रहेगा, जिससे तापमान में वृद्धि होगी। हालांकि कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है।  

Related Post