Corona Case In India: भारत में कोरोना की फिर से दस्तक, एक दिन में मिले 148 नए केस, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. एक दिन में ही कोरोना के 148 नए मामले सामने आए हैं। इसके कारण स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर चिंता सताने लगी है।

By  Deepak Kumar December 9th 2023 04:39 PM

ब्यूरोः दुनिया भर में लाखों लोगों को मौत का ग्रास बना चुका कोरोना एक बार फिर से चिंता सबब बना हुआ है। दरअसल सर्दी की शुरुआत होने के साथ भारत में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने लग पड़े है। इसके कारण स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर चिंता सताने लगी है।   

एक दिन में मिले कोरोना के 148 नए मामले

वहीं, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. एक दिन में ही कोरोना के 148 नए मामले सामने आए हैं। शनिवार यानी 9 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेटेड आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। आंकड़ों के अनुसार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ कर 808 हो गई है। एक दिन में मिले कोरोना के केसों के बाद स्वास्थ्य विभाग में चिंता के बादल फिर से छा गए हैं। 

4.50 करोड़ लोग हो चुके हैं संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक कोरोना वायरस से 4 करोड़ 50 लाख 2 हजार 889 मरीज है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 लाख 33 हजार 306 है। वहीं, अब तक देशभर में कोविड रोधी टीकों की 220.67 करोड़ खुराक लगाई गई है।

देश में निमोनिया संक्रमण के मिले मामले

आपको बता दें कि कोरोना के बाद चीन में एक रहस्यमयी निमोनिया संक्रमण फैला हुआ है। इस संक्रमण के मामले देश में केस सामने आ चुके हैं, जिसे लेकर केंद्र ने अलर्ट जारी किया है।


Related Post