Mountaineer Baljeet Kaur: IMF गोल्ड मेडल ऑफ द ईयर 2023 से नवाजी गई बलजीत कौर
18 नवंबर को बलजीत को आईएमएफ गोल्ड मेडल ऑफ द ईयर 2023 से नवाजा गया। ये अवार्ड आईएमएफ में 59वीं वार्षिक जनरल सभा की बैठक में दिया गया।
Deepak Kumar
November 26th 2023 02:28 PM --
Updated:
November 26th 2023 02:32 PM
ब्यूरोः 18 नवंबर को बलजीत को आईएमएफ गोल्ड मेडल ऑफ द ईयर 2023 से नवाजा गया। ये अवार्ड आईएमएफ में 59वीं वार्षिक जनरल सभा की बैठक में दिया गया।
बता दें भारत में पर्वतारोहण के लिए केंद्रीय संगठन भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन कई गतिविधियों का समर्थन करता है। प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक पुरस्कार उन पर्वतारोहियों को दिया जाता है जिन्होंने हिमालय में बहुत कुछ किया है। इसे प्राप्त करना एक सम्मान की बात है।