Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बुलाई बैठक, लोकसभा स्तर की रैलियों की समीक्षा की करेंगे बैठक

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बैठक बुलाई है। इस दौरान वह लोकसभा स्तर की रैलियों की समीक्षा की बैठक करेंगे।

By  Rahul Rana July 2nd 2023 12:56 PM -- Updated: July 2nd 2023 01:28 PM

ब्यूरो : लोकसभा चुनावों को लेकर हरियाणा में बीजेपी एक्टिव मोड में आ गई है ।  जून महीने में लोकसभा क्षेत्रों में हुई रैलियों से अब सांसदो का लेखा-जोखा तैयार होगा। ये सभी रैलियां बीजेपी के सांसदों का भविष्य तय करेंगी । बीजेपी के तरफ से लोकसभा स्तर की सभी रैलियों की समीक्षा करने का फैसला लिया गया है। इस समीक्षा के दौरान ही लोकसभा और विधानसभा वाइज नेताओं की परफॉर्मेंस तैयार की जाएगी। 



इसी कड़ी के चलते हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बैठक बुलाई है।  इस दौरान वह लोकसभा स्तर की रैलियों की समीक्षा की बैठक करेंगे। यह बैठक प्रदेश महामंत्री, जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों के साथ होगी । इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल को लेकर लोकसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त किए गए प्रभारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे । गौरतलब है कि हरियाणा में बीजेपी ने रिकॉर्ड तोड़ दो हफ्तों के अंदर 9 लोकसभा क्षेत्रों में रैलियां कर चुकी है । 



इसके अलावा पन्ना प्रमुख सम्मेलनों को लेकर भी हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ बैठकें करेंगे । बैठक में जिन हलकों के पन्ना प्रमुख सम्मेलन बाकी रह गए हैं उन हलकों से संबंधित विधायक,  विधानसभा चुनाव प्रत्याशी ( 2019) भी मौजूद रहेंगें । 



 इस समीक्षा के बाद लोकसभा वाइज रिपोर्ट बनाकर हाईकमान के पास भेजी जाएगी।  इसके लिए 4 या 5 जुलाई को बीजेपी की बैठक हो सकती है।  इस बैठक में सभी जिलों के अध्यक्ष प्रभारी और प्रदेश महामंत्री शिरकत करने वाले है।

Harpreet Bandesha. Reporter 





  

Related Post