दिल्ली के बहुचर्चित गीतिका सुसाइड केस पर आज होगा फैसला, विधायक गोपाल कांडा हैं मुख्य आरोपी

दिल्ली के बहुचर्चित एयर होस्टेस गीतिका सुसाइड मामले में आज दिल्ली की रॉउज एवन्यू कोर्ट अपना बड़ा फैसला सुनाएगी।

By  Rahul Rana July 20th 2023 11:36 AM

ब्यूरो : दिल्ली के बहुचर्चित एयर होस्टेस गीतिका सुसाइड मामले में आज दिल्ली की रॉउज एवन्यू कोर्ट अपना बड़ा फैसला सुनाएगी। आपको बता दें कि पूरे 11 साल बाद दिल्ली की रॉउज एवन्यू कोर्ट गुरुवार यानी 20 जुलाई को केस में बड़ा फैसला सुनाएगा। ये मामला इतना चर्चा में इसलिए भी रहा क्योंकि इसके मुख्य आरोपी हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा हैं। कोर्ट के फैसले से गोपाल कांडा का भी राजनीतिक भविष्य तय होगा। बता दें कि फिलहाल गोपाल कांडा सिरसा से विधायक हैं।

यहां जाने पूरा मामला 

आपको बता दें कि गोपाल कांडा की एयरलाइंस में एयर होस्टेस के तौर पर काम कर चुकी गीतिका ने 5 अगस्त, 2012 में यहां दिल्ली के अशोक विहार के अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने सुसाइड नोट में इस कदम के लिए कांडा और उनकी MDLR कंपनी में सीनियर मैनेजर रहीं अरुणा चड्ढा को जिम्मेदार ठहराया था। गीतिका की मौत के करीब छह महीने बाद उनकी मां अनुराधा शर्मा ने भी आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने एक सुसाइड नोट में भी लिखा जिसमें इस कदम के लिए कांडा और उनकी MDLR कंपनी में सीनियर मैनेजर रहीं अरुणा चड्ढा को जिम्मेदार ठहराया गया था। वहीं आज कोर्ट अपने फैसले में साफ कर देगी कि कांडा को सजा होगी या इस केस से बरी हो जाएंगे? 


हालांकि इससे पहले गीतिका सुसाइड मामले को लेकर कांडा को 8 महीनों तक जेल में रहना पड़ा जिसके बाद उन्हें मार्च 2014 में जमानत मिल गई यह जमानत कांडा को उनके सहआरोपी अरुणा चड्ढा को हाई कोर्ट से मिली जमानत के आधार पर मिली थी।  

गीतिका की मौत के करीब 6 महीने बाद उनकी मां अनुराधा शर्मा ने भी बेटी की तरह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अनुराधा अपनी बेटी की सुनवाई में हो रही देरी को लेकर काफी परेशान रहती थी जिसके चलते उन्होंने भी अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। 

Related Post