Haryana: IAS अधिकारियों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी हटेंगे, HC ने हरियाणा सरकार को दिए निर्देश

हरियाणा में आईएएस अधिकारियों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को तुरंत हटाया जाएगा। इसको लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को निर्देश दिए हैं।

By  Deepak Kumar October 12th 2024 03:25 PM -- Updated: October 12th 2024 03:28 PM

ब्यूरोः हरियाणा में आईएएस अधिकारियों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को तुरंत हटाया जाएगा। इसको लेकर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों को आईएएस अधिकारियों की सुरक्षा में तैनात किया गया है, उनको तुरंत हटाया जाए, खास तौर से उन अधिकारियों को, जो न तो लोक प्रशासन से जुड़े हैं और न ही किसी अर्ध-सैन्य कार्य में शामिल हैं। 

जस्टिस हरकेश मुनेजा की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) को आदेश दिया कि वह अगली सुनवाई तक हलफनामा पेश करें और सुरक्षा संबंधी सभी रिकॉर्ड सुरक्षित रखें। हाईकोर्ट ने DGP से यह भी जानकारी मांगी है कि कितने IPS अधिकारियों को राज्य के किसी बोर्ड या निगम में नागरिक कार्यों के लिए तैनात किया गया है। साथ ही  यह पूछा है कि ऐसे अधिकारियों को सुरक्षा बल क्यों मुहैया कराया गया है, जबकि उनकी तैनाती सिविल प्रशासन में नहीं है।

राज्य में प्रशासनिक असमानता हो रही पैदा

आरोप लगाया गया है कि कई IAS और IPS अधिकारियों को अनावश्यक रूप से भारी सुरक्षा दी जा रही है, जिससे राज्य में प्रशासनिक असमानता पैदा हो रही है। हालांकि, हरियाणा पुलिस की ओर से पहले कहा गया था कि किसी भी आईपीएस अधिकारी को बोर्ड या निगम में तैनात नहीं किया गया है।

हाईकोर्ट ने इस पर लिखित हलफनामे के साथ तथ्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने येलो बुक (सुरक्षा व्यवस्था का रिकॉर्ड) को सुरक्षित रखने के भी आदेश दिए हैं, ताकि सुरक्षा संबंधी नीतियों की जांच की जा सके। मामले की अगली सुनवाई में इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा होने की संभावना है।

Related Post