Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: सिलक्यारा टनल में चल रही खुदाई पूरी, थोड़ी देर में मजदूरों को निकाला जाएगा बाहर

उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में बीते 17 दिनों से चल रही खुदाई पूरी हो चुकी है। थोड़ी देर में मजदूरों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

By  Deepak Kumar November 28th 2023 02:10 PM -- Updated: November 28th 2023 02:34 PM

ब्यूरोः उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में बीते 17 दिनों से चल रही खुदाई पूरी हो चुकी है। थोड़ी देर में मजदूरों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम टनल के अंदर स्ट्रैचर और गद्दा लेकर पहुंचा गई है। अब टनल में फंसे मजदूरों को निकालने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। माना जा रहा है कि शाम तक सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा।


वहीं, टनल के अंदर फंसे मजदूरों के परिजनों से अधिकारियों ने बातचीत की और कहा कि मजदूरों के कपड़े और बैग तैयार रखिए। जल्द ही अच्छी खबर आने वाली है। वहीं, मजदूरों को टनल से निकालने के बाद उन्हें इलाज के लिए फौरन चिन्यालीसौड़ अस्पताल ले जाया जाएगा। गेट पर एंबुलेंस को तैनात की गई है।


सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा।



Related Post