विनेश फोगाट की गुमशुदगी का पोस्टर हुआ वायरल ! जाने क्या है मामला
पोस्टर तमाम व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल है। पोस्टर में लिखा है कि लापता विधायक की तलाश है किसी को पता हो तो सूचना दें
जींद: विधानसभा जुलाना से विधायक बनीं अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट का एक पोस्टर वायरल हो रहा है। पोस्टर तमाम व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल है। पोस्टर में लिखा है कि लापता विधायक की तलाश है किसी को पता हो तो सूचना दें।

दरअसल, हरियाणा विधानसभा का 4 दिवसीय सत्र 19 नवंबर तक चला जिसमें पहली बार विधायक बनीं विनेश फोगाट चारों दिन अनुपस्थित रहीं। हालांकि इस दौरान वो वायनाड में प्रियंका गांधी के साथ प्रचार करने गईं थी, इसके बाद महाराष्ट्र में भी उनका प्रचार दौरा रहा। ऐसे में वह विधानसभा में चारों दिन हाजिरी नहीं लगा पाईं। लेकिन इस बीच उनकी गुमशुदगी का पोस्टर वायरल हो गया है।
हालांकि विनेश फोगाट से जब इस बाबत संपर्क करने की कोशिश को गई तो उनके पीए ने बताया कि विनेश फोगाट को कांग्रेस ने झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए स्टार प्रचारक बनाया है और उनकी चुनाव में ड्यूटी लगाई गई। इसलिए चुनाव में व्यस्त होने की वजह से वो विधानसभा सत्र में नहीं जा पाईं।

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले विनेश फोगाट 6 सितंबर को कांग्रेस में शामिल हुईं थीं। बहरहाल विनेश फोगाट के खुद की ओर से इस पर प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है ।