चहल ने दिखाया भारतीय टीम का ड्रेसिंग रूम, रोहित बोले तेरा अच्छा फ्यूचर चल रहा है

रायपुर वनडे से पहले बीसीसीआई ने ट्विटर चहल टीवी का एक वीडियो शेयर किया है, वीडियो में चहल लोगों को रायपुर के ड्रेसिंग रूम दिखा रहे हैं। वीडियो में चहल पहले दर्शक स्टैंड के पास खड़े होकर कहते हैं, आज हम ड्रेसिंग रूम का सर्वे करवाएंगे। चहल ने इसके बाद ड्रेसिंग रूम का वीडियो बनाया। इस दौरान वो खिलाड़ियों से भी बातचीत करते नजर आए।

By  Vinod Kumar January 21st 2023 12:52 PM -- Updated: January 21st 2023 01:16 PM

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में आज ऋंखला का दूसरा मुकबला रायपुर में खेला जाएगा। रायपुर में पहली बार कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा है। मैच को लेकर लोग काफी उस्तुक हैं। दूसरा मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला 12 रनों से जीता था।  

दूसरे वनडे से पहले बीसीसीआई ने ट्विटर चहल टीवी का एक वीडियो शेयर किया है, वीडियो में चहल लोगों को रायपुर के ड्रेसिंग रूम दिखा रहे हैं। वीडियो में चहल पहले दर्शक स्टैंड के पास खड़े होकर कहते हैं, आज हम ड्रेसिंग रूम का सर्वे करवाएंगे। चहल ने इसके बाद ड्रेसिंग रूम का वीडियो बनाया। इस दौरान वो खिलाड़ियों से भी बातचीत करते नजर आए। चहल ने ईशान किशन की डबल सेंचुरी के बारे में भी बात की। चहल ने ईशान से पूछा क्या आप हमारे दर्शकों को आपके दोहरे शतक के पीछे मेरे योगदान के बारे में बताएंगे? 

ईशान ने चहल के सवाल का मुस्कुराते हुए जवाब देते हुए कहा कि खेल से पहले आपने मुझे सीरियस रहने और समय पर सोने के लिए कहा था। आपने मुझसे खुद पर विश्वास रखने के लिए था, लेकिन मैंने उनकी एक भी बात नहीं मानी। चहल ने ईशान को बीच में टोकते हुए कहा, 'क्योंकि मैं टीम के कसाथ नहीं था. फिर दोनों जोर से ठहाका लगाकर हंसने लगे।

इसके बाद चहल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तरफ बढ़ते हैं। कप्तान रोहित चहल से हाथ मिलाते हुए कहते हैं, 'अच्छा फ्यूचर है तेरा।' इसके बाद चहल ड्रैसिंग रूम में लगे बुफे की तरफ बढ़ते हैं। यहां तरह तरह के व्यंजन रखे गए थे।  

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज को भारत अगर 3-0 से जीतने में कामयाब रहता है तो आईसीसी रैकिंग में भारतीय टीम नंबर-1 की पोजिशन पर आ जाएगी। वहीं, आज खेले जाने जा रहे दूसरे वनडे  मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव नहीं हुआ है।  


Related Post