भारत में कोरोना ने मचाया कोहराम, पिछले 24 घंटों में 1 लाख से ज्यादा मामले

By  Arvind Kumar April 5th 2021 10:32 AM -- Updated: April 5th 2021 10:34 AM

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ने एक बार फिर कोहराम मचा दिया है। पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के मामलों में भारी बढ़ोतरी हुई है। पिछले कल भारत में कोरोना वायरस के कुल 1,03,558 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देशभर में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,25,89,067 पहुंच गई है। बता दें कि पिछले एक साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब देश में कोरोना के मामले 1 लाख के पार हुए हैं।

वहीं इस दौरान 478 लोगों की मौत हुई है। नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,65,101 हो गई है। इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,41,830 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,16,82,136 है।

भारत में कोरोना ने मचाया कोहराम, पिछले 24 घंटों में 1 लाख से ज्यादा मामले दर्ज

महाराष्ट्र में करीब 57 हजार मामले एक दिन में सामने आए हैं। इसी तरह, छत्तीसगढ़ में 5,250 नए मामलों सामने आए हैं, कर्नाटक में 4,553 नए संक्रमण के मामले और उत्तर प्रदेश 4,136 नए कोविड19 मामले दर्ज किए गए हैं।

महाराष्ट्र सरकार ने लोगों को कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर यही हाल रहा तो भविष्य में और सख्ती की जाएगी।

India Corona Update भारत में कोरोना ने मचाया कोहराम, पिछले 24 घंटों में 1 लाख से ज्यादा मामले दर्ज

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने वालों की लगेगी लॉटरी, मिलेंगे ढेरों इनाम

यह भी पढ़ें- कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं का पिटारा

India Corona Update भारत में कोरोना ने मचाया कोहराम, पिछले 24 घंटों में 1 लाख से ज्यादा मामले दर्ज

इस बीच वैक्सीनेशन का दौर भी जारी है। पिछले कल तक देश में कुल 7,91,05,163 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

Related Post