COVID19 Update: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 लाख के पार

By  Arvind Kumar September 16th 2020 10:21 AM

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 लाख के पार हो गई है। देश में पिछले 24 घंटों में 90,123 नए COVID19 मामले सामने आए और 1,290 मौतें हुई हैं। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 50,20,360 हो गई है जिसमें 9,95,933 सक्रिय मामले, 39,42,361 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 82,066 मौतें शामिल हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोविड सैंपल की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। कल (15 सितंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 5,94,29,115 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,16,842 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

India's COVID19 case tally crosses 50 lakh mark  भारत में कोरोना वायरस

बता दें कि कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों में से 60.35 फीसदी मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु से हैं। इन्ही राज्यों में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या करीब 60 फीसदी (59.42 फीसदी) तक पहुंच गई है। 

India's COVID19 case tally crosses 50 lakh mark  भारत में कोरोना वायरस

इस बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर ट्रायल भा चल रहा है। भारत बायोटेक और जाइडस कैडिला कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण का मानव परीक्षण कर रही है जबकि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया तीसरे चरण का परीक्षण जल्द ही शुरू करने वाला है। देश में इस वक्त तीन कोरोना वैक्सीन चिकित्सकीय परीक्षण के विभिन्न चरणों में हैं।

यह भी पढ़ेंरेलवे स्टेशन पर एंट्री करते ही कैमरा बता रहा यात्री का टेंपरेचर

---PTC News---

Related Post