IPS अधिकारी मधुप तिवारी बने चंडीगढ़ के नए DGP, प्रवीर रंजन की लेंगे जगह
Rahul Rana
February 10th 2024 11:44 AM
ब्यूरो: केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में मेयर चुनाव विवाद के कुछ दिनों बाद नए पुलिस महानिदेशक (DGP) की नियुक्ति की गई है। 1995 बैच के IPS अधिकारी मधुप तिवारी को चंडीगढ़ का नया DGP नियुक्त किया गया है।
/ptc-news/media/media_files/6lzFHU2pm3x7L0Pf5IsR.jpg)
आपको बता दें कि वह प्रवीर रंजन की जगह लेंगे। IPS अधिकारी मधुप तिवारी फिलहाल दिल्ली पुलिस में स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) के रूप में कार्यरत हैं।