Lok Sabha Election 2024 : BJP ने किया चुनाव घोषणा पत्र समिति का ऐलान, राजनाथ सिंह बनाए गए अध्यक्ष, 27 सदस्यों का ऐलान
Rahul Rana
March 30th 2024 04:49 PM
ब्यूरो: भारतीय जनता पार्टी ने आज यानि शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव घोषणापत्र समिति की सूची की घोषणा की। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 27 सदस्यीय समिति की घोषणा की, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री और पूर्व भाजपा प्रमुख राजनाथ सिंह करेंगे।
/ptc-news/media/post_attachments/92777239033e3ddadd921b5a58033a7054b3edeb921347a6f40076efa10b8efb.jpg)
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल को भी क्रमशः समिति का संयोजक और सह-संयोजक नियुक्त किया गया।